मुख्य सचिव उद्योग बंधु की उच्चस्तरीय बैठक में दिए सख्त निर्देश

लखनऊ
मुख्य सचिव उद्योग बंधु की उच्चस्तरीय बैठक में दिए सख्त निर्देश


किसी उद्यमी को अपनी समस्याओं के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े-मुख्य सचिव


उद्यमियों की समस्याओं का समय से नियमानुसार निस्तारण न करने पर अफसरों पर होगी कार्यवाही-मुख्य सचिव


उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का एक ही बार में हो निस्तारण -मुख्य सचिव


उद्यमियों की समस्याओं का अधिकतम 1 माह में निस्तारण कर मुख्यालय को सूचित करें अफसर-मुख्य सचिव


जेआरजी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड  के मामले को मण्डलायुक्त स्तर पर लम्बित रहने पर जताई नाराजगी


उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में बार-बार क्वेरी लगाने पर होगी कार्यवाही-मुख्य सचिव


मण्डी शुल्क से छूट के प्रतिशत की व्यवस्था में पारदर्शिता के साथ स्पष्ट नियम बनाए मण्डी परिषद-मुख्य सचिव


मुख्य सचिव ने  मौके पर 12 मामलों का किया निस्तारण  अट्ठारह मामलों  के निस्तारण के संबंधित विभागों को दिए निर्देश 


यूपी सरकार के प्रदेश में निवेश लाने में रोड़ा अफसरों पर होगी कार्यवाही