16 फरवरी (रविवार) को प्रधानमंत्री का वाराणसी और चन्दौली दौरा

16 फरवरी (रविवार) को प्रधानमंत्री का वाराणसी और चन्दौली दौरा


प्रस्तावित कार्यक्रम (प्रोटोकाल)


10:00 बजे वाराणसी एयरपोर्ट


10:45 बीएचयू हेलीपैड


वाराणसी में कार्यक्रम:-


11 बजे बीएचयू से जंगमबाड़ी मठ (सड़क मार्ग से)


( पीएम जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। पुस्तक 'श्री सिद्धांत सिखवानी ग्रन्थ' का विमोचन और मोबाइल एप लांच करेंगे)


12:00 बजे जंगमबाड़ी से बीएचयू हेलीपैड


12:30 बजे बीएचयू से सूजाबाद, पड़ाव हेलीपेड


चन्दौली में कार्यक्रम--


1:00 बजे पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल - स्मृति स्थल का लोकार्पण और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण/ कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण. 


(इस दौरान यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है)


वाराणसी में कार्यक्रम
2:05 बजे पड़ाव से बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए प्रस्थान. 
2:45 बजे दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित 'काशी एक-रूप अनेक' कार्यक्रम में शामिल होंगे. 
4:00 बजे दीनदयाल हस्तकला संकुल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे पीएम.