लखनऊ
डीजीपी ओपी सिंह की शुरू हुई प्रेस वार्ता
सिग्नेचर बिल्डिंग में हो रही है प्रेसवार्ता
जलीस अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर है प्रेसवार्ता
पेशी के दौरान UP STF ने किया है गिरफ्तार
1993 मुंबई ब्लास्ट का फ़रार आरोपी जलीस अंसारी गिरफ्तार।
आरोपी जलीस अंसारी परोल के दौरान हुआ था फ़रार।
एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
कानपुर से किया गया गिरफ्तार
50 से अधिक बम विस्फोट में उसका नाम था
26 दिसम्बर को 3 सप्ताह के लिए पेरोल के लिए छोड़ा गया था
डीजीपी ओ पी सिंह
17 जनवरी को वापस जेल जाना था
आई जी एसटीएफ के पास सूचना आयी, उसको कानपुर से गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया है
एक मस्जिद से निकल कर रेलवे स्टेशन जा रहा था
एसटीएफ ने बातचीत कर उसे पकड़ा
सन्तकबीरनगर का रहने वाला है ये, यूपी के माध्यम से देश छोड़ सकता था
बॉर्डर से भाग सकता था नेपाल, नैपाल के रास्तों को चेक किया जा रहा था
जलीस बॉम्ब बनाने का मास्टर था, 50 से ज्यादा आतंकवादी घटना में शामिल था
डीजीपी ओ पी सिंह
ये पेशे से डॉक्टर था